मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक 3 दिसंबर को*

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में 3 दिसंबर को होगी महत्वपूर्ण कैबिनेट बैठकरायपुर, 29 नवंबर 2025। छत्तीसगढ़ सरकार की अगली कैबिनेट बैठक 3 दिसंबर 2025 को प्रातः 11 बजे मंत्रालय स्थित मंत्रिपरिषद कक्ष में आयोजित की जाएगी। इस महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय करेंगे। आगामी बैठक में राज्य सरकार की प्राथमिकताओं, विकास योजनाओं, जनकल्याणकारी नीतियों और विभिन्न विभागों से संबंधित प्रस्तावों पर विस्तृत चर्चा होने की संभावना है।सूत्रों के अनुसार, बैठक में बजट तैयारियों, बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की प्रगति, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के विस्तार तथा प्रशासनिक सुधारों पर भी विचार-विमर्श किया जा सकता है। इसके अलावा, कैबिनेट कुछ महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर निर्णय लेकर उन्हें अंतिम स्वीकृति भी दे सकती है।

राज्यभर में इस बैठक को लेकर अपेक्षाएँ बनी हुई हैं, क्योंकि इससे आने वाले महीनों की शासन व्यवस्था और योजनाओं की दिशा तय होने की उम्मीद की जा रही है।

R.O.No 13467/68 Advertisement Carousel

Comments

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

More posts